सांसद बृजमोहन ने SMDC के लिए नियुक्त किए सांसद प्रतिनिधि

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायपुर उत्तर, आरंग, अभनपुर, धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति (SMDC) के लिए सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है।

इस संबंध में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), रायपुर को पत्र लिखकर अधिकृत रूप से जानकारी दी है, ताकि समय रहते इन प्रतिनिधियों की नियुक्ति विद्यालयों की समितियों में की जा सके और वे स्कूलों के समग्र विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और आधारभूत संरचना के विकास के लिए शाला विकास समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सांसद प्रतिनिधि स्थानीय जरूरतों को बेहतर तरीके से समझते हैं और संसदीय क्षेत्र में स्कूलों की आवश्यकताओं एवं समस्याओं को प्राथमिकता के साथ शासन एवं प्रशासन के पास प्रमुखता से रख सकते हैं,और पूरी करवा सकते है

सांसद अग्रवाल ने आशा जताई कि सांसद प्रतिनिधि स्कूलों के प्रबंधन में सक्रिय सहयोग देकर बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *