व्हाट्सएप्प ग्रुप पर ड्रग्स की सप्लाई: अफगानिस्तान से रायपुर तक नशे का कारोबार, पुलिस की कार्रवाई

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कबीर नगर थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नशे के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने दो युवतियों समेत कुल 5 ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 57 लाख रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि, यह हेरोइन अफगानिस्तान से लाई गई थी। आरोपी एक व्हाट्सप्प ग्रुप बना कर ड्रग्स की सप्लाई करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनमोहन सिंह, जसप्रीत कौर, दिव्या जैन, विजय मोटवानी और नितिन पटेल के नाम शामिल हैं।

मामले में डॉ लाल उमेंद्र सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह गैंग लंबे समय से नशे की तस्करी में सक्रिय था और राजधानी में बड़ी सप्लाई चेन तैयार की जा रही थी। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा का माल जब्त किया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *