वन विभाग की कार्रवाई: रायगढ़ में लकड़ी तस्करी का मामला दर्ज, आरोपी फरार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायगढ़। रायगढ़ में एक बार फिर अवैध लकड़ी को वन अमला ने पकड़ा है। प्रतिबंधित प्राजाति की खैर और तेंदू की लकड़ी लोड ट्रक और एक स्कोर्पियों को जब्त किया गया है। मौके से एक आरोपी को पकड़ा गया और स्कोर्पियों सवार तस्कर मौका देखकर भाग निकले। मामला रायगढ़ वन परिक्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात को वन अमला को मुखबीर से सूचना मिली कि रेंगालपाली सर्किल के कुर्मापाली से गोर्रा के बीच नहर के पास एक ट्रक में अवैध खैर और तेंदू का लकड़ी लोड है।जिसके बाद रायगढ़ रेंज समेत उड़नदस्ता और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। यहां छुहीपारा का रहने वाला महेन्द्र यादव 26 साल मिला, जिसे वन अमला ने हिरासत में ले लिया।

इसके बाद ट्रक में लोड लाखों की अवैध लकड़ियों को उर्दना कष्ठागार भेजा गया। तभी फिर वन अमला को सूचना मिली कि तस्कर कोतरा रोड ओवरब्रिज के पास स्कोर्पियों में हैं, लेकिन जब वनकर्मी वहां पहुंचे तो स्कोर्पियों को छोड़कर तस्कर भाग निकले थे। ऐसे में वन अमला ने उसे भी जब्त कर डीपो ले आए। मामले में वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर वन अमला आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *