रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी कल्पना वर्मा और रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन से जुड़े विवाद में जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सरकार के निर्देश पर एडिशनल एसपी स्तर पर कराई गई जांच की करीब 1400 पेज की विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में महिला डीएसपी पर कारोबारी से नकद रकम और महंगे उपहार लेने के साथ-साथ माओवाद प्रभावित क्षेत्रों से जुड़ी संवेदनशील खुफिया जानकारियां साझा करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
जांच के दौरान दोनों के बीच हुई व्हाट्सएप चैट भी सामने आई हैं, जिनमें पुलिस विभाग से जुड़ी खुफिया सूचनाएं भेजे जाने का उल्लेख बताया जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह की जानकारी का लीक होना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इसी कारण इस पहलू पर उच्च स्तर से रिपोर्ट तलब की गई थी, जिसे गोपनीय रखा गया।
कारोबारी दीपक टंडन ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 से महिला डीएसपी ने कथित तौर पर ‘लव ट्रैप’ के जरिए उनसे करीब 2.5 करोड़ रुपये की वसूली की। आरोपों में करीब 2 करोड़ रुपये नकद, एक लग्जरी कार, 12 लाख रुपये की डायमंड रिंग, 5 लाख रुपये के सोने के गहने और अन्य महंगे उपहार शामिल हैं। कारोबारी का कहना है कि शिकायत के बावजूद कार और ज्वेलरी अब तक वापस नहीं की गई।
वहीं, डीएसपी के भाई के नाम पर होटल खोलने के बहाने करोड़ों रुपये वसूलने के आरोप भी लगाए गए हैं, जिसकी अलग से जांच की मांग की जा रही है। दूसरी ओर, डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को झूठा, बेबुनियाद और साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं। अब शासन जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का फैसला करेगा।
