गौरेला पेंड्रा मरवाही में अवैध भंडारण पर कार्रवाई, 38 ट्राली रेत-गिट्टी जब्त

प्रादेशिक मुख्य समाचार

गौरेला पेंड्रा मरवाही, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेण्ड्रारोड द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम केंवची निवासी बिमलेश मार्को द्वारा केंवची में अवैध रूप से भंडारित लगभग 35 ट्रैक्टर ट्राली रेत और 3 ट्रॉली गिट्टी को जप्त कर ग्राम पंचायत सरपंच के सुपुर्दगी मे दिया गया है। मौके पर हल्का पटवारी विनोद राठौर, ग्राम कोटवार, सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

इसके साथ ही ग्राम केवची के ही निवासी पंचरत्न जैन द्वारा शासकीय भूमि पर खड़े पुराने सेमरा वृक्ष को अवैध रूप से कटाई कर वाहन क्रमांक सीजी 10 आर 0870 मे अवैध रूप से काटे गये वृक्ष के परिवहन करते हुए पकड़ा गया। मौके पर वाहन चालक वाहन छोड़ कर फरार होने पर तत्काल वन विभाग को सूचित कर बुलाया गया और पंचनामा कर वन विभाग को अग्रिम कारवाही हेतु अवैध रूप से कटे लकड़ी वाहन सहित वन विभाग के वन परीक्षेत्राधिकारी के सुपुर्दगी मे दिया गया है। दोनो कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड विक्रांत अंचल द्वारा की गयी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *