अवैध रेत उत्खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, राजापुर घाट से 7 गाड़ियां जब्त

प्रादेशिक मुख्य समाचार

सूरजपुर : जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार तेज़ी पकड़ रहा है। आज राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने राजापुर घाट में छापा मारकर अवैध रूप से रेत ढो रही 7 गाड़ियों को जब्त कर जयनगर थाना के सुपुर्द कर दिया। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत जगह-जगह अवैध रेत परिवहन में लिप्त गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

पिछले सप्ताह भर से जारी कार्रवाई में अब तक करीब 25 गाड़ियों को जप्त किया जा चुका है। खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंचकर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई कर रही हैं। खनिज अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है और जिले में अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाने की दिशा में यह अभियान जारी रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *