एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में नहीं हैं ये 5 बड़े खिलाड़ी, जानिए क्यों

खेल राष्ट्रीय

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. 9 सितंबर से यूएई में क्रिकेट मैचों की धूम है. 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, लेकिन इस बार क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकिइस बार टूर्नामेंट में न तो बाबर आजम का बल्ला चलेगा, न रोहित शर्मा और विराट कोहली का तजुर्बा दिखेगा और न ही मोहम्मद रिजवान या शाकिब अल हसन का करिश्मा देखने को मिलेगा. एशियाई क्रिकेट के यह 5 सितारे अलग-अलग वजहों से मैदान दे दूर रहेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को बड़ा मैच होना है, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव, जबकि पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा संभालेंगे.

Asia Cup 2025 में नहीं दिखेगा इन 5 मैच विनर्स का जलवा

  1. विराट कोहली

विराट कोहली ने टी20 एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 429 रन बनाए हैं, लेकिन इस बार वो नहीं खेलेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ये खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुका है. पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. भारत के लिए उन्होंने 125 मैचों में 4188 रन किए, जिनमें 38 फिफ्टी और एक शतक शामिल है. इस बार फैंस कोहली को मिस करने वाले हैं.

  1. रोहित शर्मा

विराट कोहली की तरह रोहित भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपनी कप्तानी में दिलाया था. रोहित के नाम टी20 एशिया कप के इतिहास में 271 रन दर्ज हैं. वो तीसरे टॉप रन स्कोरर थे. लेकिन इस बार फैंस उन्हें मिस करेंगे. रोहित अब सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं. टेस्ट से भी उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है.

  1. बाबर आजम

पाकिस्तान टीम के स्टार बैटर और पूर्व कप्तान हैं, लेकिन इस बार उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. यह फैसला चौंकाने वाला था. बाबर के नाम एशिया कप के इतिहास में 6 मैचों में सिर्फ 68 रन दर्ज हैं. उनके ये आंकड़े भले ही खराब हैं, लेकिन बाबर के पास टी20 का अपार अनुभव है. वो पाकिस्तान टीम के मैच विनर हैं, लेकिन टी20 टीम से उनका पत्ता कट चुका है. इसलिए इस बार बाबर का एशिया कप 2025 में जलवा नहीं दिखेगी. उनकी जगह सलमान अली आगा को टीम की कमान दी गई है.

  1. शाकिब अल हसन

बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी इस बार एशिया कप में नहीं दिखेंगे. उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. शाकिब ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 7 मैच खेले और 112 रन बनाए थे. वो टीम के मैच विनर रहे हैं. दुनिया भर में उन्होंने बेस्ट ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. सालों से वो टी20 खेल रहे हैं, लेकिन अपार अनुभव होने के बाद भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. इस दिग्गज के नाम टी20 के 458 मैचों में 7587 रन होने के साथ ही 503 विकेट दर्ज हैं.

  1. मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर रिजवान का हाल भी बाबर आजम जैसा हुआ है. उन्हें भी टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है, जबकि वो वनडे टीम के कप्तान हैं. रिजवान ने एशिया कप के इतिहास में 6 टी20 खेले और 281 रन बनाए हैं. वो टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप के विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. इसके बाद भी उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली. इसी वजह से उनका जलवा नहीं दिखेगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *