आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल की मुश्किल कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। यश दयाल पर अब जयपुर पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। 27 वर्षीय खिलाड़ी पर गाजियाबाद की एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
वहीं महिला का आरोप है कि यश दयाल ने पांच साल के रिश्ते के दौरान शादी का वादा करके उसका यौन शोषण किया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जयपुर के सांगानेर सदर थाने के एसएचओ अनिल जयमन ने बताया है कि ताजा एफआईआर बुधवार को दर्ज की गई।
अनिल जयमन ने कहा कि, यश दयाल के खिलाफ पोक्सो अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। जयमन के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि खिलाड़ी ने उसके साथ पहली बार 2023 में यौन उत्पीड़न किया था जब वह 17 साल की थी और इसी साल अप्रैल में सीतापुरा इलाके के एक होटल में भी उत्पीड़न हुआ था।
वहीं एसएचओ ने कहा कि, लड़की ने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने उसके करियर बनाने में मदद और सहयोग का वादा किया था। इस साल अप्रैल में जब वह आईपीएल के लिए जयपुर में था, तब उसने उससे संपर्क किया और उसे होटल में बुलाया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया। फिलहाल, यश दयाल ने अब तक दोनों मामलों में से किसी पर भी कोई बयान जारी नहीं किया है।
