आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। बुधवार को चेपक स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चार विकेट से मिली हार ने CSK की प्लेऑफ की उम्मीदों को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ दो जीत और आठ हार के साथ चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है। इस हार के बाद फैन्स के चेहरे पर मायूसी साफ दिखी, लेकिन सबसे ज़्यादा जो टूटे नज़र आए, वो थे एम एस धोनी। मैच के बाद धोनी का बयान सामने आया, जो अब हर जगह वायरल हो रहा है।
उन्होंने साफ कहा – “हमने बोर्ड पर रन तो लगाए, लेकिन क्या वो जीत के लिए काफी थे? शायद नहीं। मुझे लगता है कि हम थोड़ा और रन बना सकते थे।” धोनी यहीं नहीं रुके। उन्होंने फील्डिंग की ओर भी इशारा करते हुए कहा – “हमें अपने सारे कैच पकड़ने होंगे। ये छोटी गलतियां मैच का रुख बदल देती हैं।” धोनी ने सैम करन की तारीफ करते हुए कहा – “करन एक योद्धा है। हमने उसे जब-जब मौका दिया, विकेट स्लो मिला। लेकिन आज की पिच सीजन की सबसे बेहतरीन थी।”
ब्रेविस को लेकर धोनी ने बड़ी बात कह दी। बोले – “वो जबरदस्त ताकत रखता है, शानदार फील्डर है और मैदान में एनर्जी लेकर आता है। आने वाले सीजन में वो हमारे लिए एक बड़ा हथियार बन सकता है।” अब जब CSK का ये सीजन लगभग खत्म हो चुका है, फैन्स की निगाहें अगले साल की तैयारियों पर टिक गई हैं। क्या धोनी अगला सीजन भी खेलेंगे? क्या ब्रेविस टीम का नया चेहरा बनेंगे? फिलहाल इन सवालों के जवाब वक्त के पास हैं।
