पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर व एक्सपर्ट सुनील गावस्कर का मानना है कि हैरी ब्रूक का नहीं बल्कि जो रूट का विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट था। ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज को 105 के निजी स्कोर पर आउट किया, जिसके बाद इंग्लैंड दबाव में आ गया था। इससे पहले हैरी ब्रूक 111 के निजी स्कोर पर आकाशदीप का शिकार बने थे। ब्रूक और रूट के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। बता दें, भारत इसके बावजूद यह टेस्ट मैच मात्र 6 रनों से जीतने में कामयाब रहा और सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी पर हुआ।
इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने मैच के टर्निंग पॉइंट को लेकर कहा, “यह तब हुआ होगा जब जो रूट आउट हुए। उस समय हैरी ब्रुक पहले ही आउट हो चुके थे। लेकिन रूट का विकेट, क्योंकि रूट वास्तव में वह बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने इस टीम को एकजुट रखा है। डकेट, क्रॉली, ब्रुक और जेमी स्मिथ जैसे शानदार स्ट्राइक खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन जिसने वास्तव में इस टीम को एकजुट रखा है, वह जो रूट हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए जब उन्होंने ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद मारी और विकेट के पीछे कैच आउट हो गए, तो भारतीय टीम यही चाहती थी। तब अचानक उनके दोनों छोर पर दो अनुभवहीन खिलाड़ी आ गए और इसलिए आप उन पर दबाव बना सकते थे, और भारत ने ठीक यही किया।”
बता दें, जब रूट आउट हुए तो इंग्लैंड को मात्र 37 रनों की दरकार थी, उनके आउट होने के कुछ देर बाद बारिश हो गई और चौथे दिन के खेल को जल्द समाप्त कर दिया गया। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे और भारत जीत से 4 विकेट दूर था। मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 367 पर सिमट गई।
