आईपीएल 2025 फाइनल: श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार के बीच मुकाबला

खेल मुख्य समाचार

अभी साल भर भी नहीं हुआ जब श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार आमने-सामने थे। तब भी फाइनल था और दोनों अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे। यह टूर्नामेंट था सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024। अब एक बार फिर श्रेयस और रजत आमने सामने हैं। श्रेयस पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। वहीं, रजत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं। इस बार मुकाबला है आईपीएल ट्रॉफी के लिए। अब सवाल यह है कि क्या यहां भी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का इतिहास दोहराया जाएगा या फिर आईपीएल में एक नया इतिहास लिखा जाएगा। इससे पहले आइए जानते हैं आखिर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ क्या था?

क्या हुआ था सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट है। इसका फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर 2024 को खेला गया था। इस फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थीं मध्य प्रदेश और मुंबई की टीमें। मध्य प्रदेश की टीम के कप्तान रजत पाटीदार थे। वहीं, मुंबई की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में थी। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। इस मैच में कप्तान रजत पाटीदार ने 40 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी।

मुंबई की टीम का कैसा रहा प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर भी बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। श्रेयस ने इस मैच में 9 गेंदों पर 16 रन बनाए थे। हालांकि अजिंक्य रहाणे 37, सूर्यकुमार 48 और सूर्यांश शेडगे की 36 रनों की पारियों की बदौलत मुंबई की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया था। इस तरह श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान अपनी श्रेष्ठता साबित की थी। अब देखना यह है कि क्या आईपीएल के मंच पर भी श्रेयस का सिक्का चलेगा या फिर रजत बाजी मारेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *