नवीन पटनायक की तेंदू पत्ते से जीएसटी को हटाने की मांग

राष्ट्रीय व्यापार जगत

नयी दिल्ली. ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वित्त मंत्री एवं जीएसटी परिषद की अध्यक्ष निर्मला सीतारमण से जीएसटी परिषद की होने वाली 50 वीं बैठक से पहले पत्र लिखकर पर तेंदू पत्ते पर लगाये गये 18 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने की मांग की है।
श्री पटनायक ने श्रीमती सीतारमण को कल लिखे इस पत्र में कहा है कि उनके राज्य में आठ लाख जनजाति की जीविका इस पत्ते पर निर्भर है। जीएसटी लगाये जाने से उन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है क्योेंकि राज्य के आठ लाख आदिवासी इस पत्ते को तोड़ने, पैक करने और इससे जुड़े अन्य गतिविधियों में लगे हुये हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पहले पिछलेर्ग्ष नंवबर में भी इसी तरह का पत्र लिखा गया था लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी है। इस लिये अब यह पत्र फिर से लिखा जा रहा है क्योंकि तेंदू पत्ते पर जीएसटी लगाये जाने से इस क्षेत्र को बहुत नुकसान हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *