बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज यानी 5 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने करियर में हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ से लेकर मराठी तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है. उनकी रियल लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं हैं.
साउथ और बॉलीवुड में एक-साथ डेब्यू
बता दें कि जेनेलिया डिसूजा ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी और साउथ सिनेमा में एक साथ किया था. साल 2003 में उनकी पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ रिलीज हुई थी, तो वहीं साउथ में उनकी डेब्यू फिल्म ‘बॉयज’ थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है.
हालांकि, जेनेलिया डिसूजा को हिंदी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से असली पहचान मिली थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने ‘सई’, ‘मस्ती’, ‘हैप्पी’, ‘रेडी’, ‘फोर्स’ और ‘तेरे नाल लव हो गया’ जैसी फिल्मों से एक्टिंग की दुनिया में महारत हासिल किया.
फिल्मी लव-स्टोरी से कम नहीं रियल लव स्टोरी
बता दें कि जेनेलिया डिसूजा के प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी अच्छी थी. एक्टर रितेश देशमुख के साथ जेनेलिया डिसूजा ने 9 साल तक अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था. लेकिन फिर साल 2012 में दोनों ने हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शादी कर लिया था. अब ये कपल बॉलीवुड की सबसे सफल शादियों में से एक है.
10 साल बाद किया कमबैक
एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने शादी के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेकर बच्चों की परवरिश किया. फिर 10 साल के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति रितेश देशमुख के साथ मराठी मूवी ‘वेड’ से पर्दे पर वापसी किया. दोनों की जोड़ी ने इस मूवी सुपरहिट बना दिया था. हाल ही में जेनेलिया डिसूजा की ‘सितारे जमीन पर’ भी बॉक्स ऑफिस पर आई थी.
