World Hepatitis Day 2025: क्यों मनाते हैं वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे? जानें इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम

मुख्य समाचार स्वास्थ्य

दुनियाभर में हर साल 28 जुलाई को लीवर से जुड़े रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ‘वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे’ मनाया जाता है। हेपेटाइटिस, लीवर से जुड़ा एक गंभीर जानलेवा रोग है, जो खासतौर पर व्यक्ति को वायरल इन्फेक्शन की वजह से होता है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के लीवर में सूजन आ जाती है। मेडिकल साइंस में हेपेटाइटिस रोग को ‘साइलेंट किलर’ के नाम से जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया भर में आज भी करोड़ों लोग हेपेटाइटिस ‘बी’ या ‘सी’ के साथ जी रहे हैं। इसके अलावा हर साल यह जानलेवा रोग 13 लाख से अधिक लोगों की जान ले लेता है। चिंता की बात यह है कि इस रोग से मरने वाले लोगों की संख्या एचआईवी, मलेरिया और टीबी जैसी बीमारियों के कारण होने वाली मौतों की संख्या से भी अधिक है। 28 जुलाई के खास मौके पर आइए जानते हैं विश्व हेपेटाइटिस दिवस का इतिहास, महत्व और थीम।

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे का इतिहास

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे डॉ. बारुच ब्लमबर्ग के जन्मदिवस को याद करते हुए मनाया जाता है। बता दें, डॉ. बारुच वही वैज्ञानिक हैं जिन्होंने साल 1967 में हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज करके दो साल के भीतर इस रोग की पहली वैक्सीन तैयार की थी। समाज के लिए उनके इस योगदान के लिए उन्हें 1976 में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। डॉ. बारुच ब्लमबर्ग की तैयार वैक्सीन ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाने में मदद की।

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे का महत्व

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों के बीच इस गंभीर रोग हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता फैलाना है। हेपेटाइटिस भले ही एक गंभीर रोग है, लेकिन समय रहते इसकी जांच और इलाज रोगी को मिलने से इसे आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को इस रोग के टीकाकरण, जांच और लक्षणों की पहचान के लिए प्रेरित करना है ताकि लोग समय रहते अपनी सेहत पर ध्यान दें और जरूरी टेस्ट करवाएं।

क्या है विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम?

विश्व हेपेटाइटिस दिवस को मनाने के लिए हर साल एक नई थीम रखी जाती है। विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2025 की थीम है ‘हेपेटाइटिस: लेट्स ब्रेक इट डाउन’ यानी अब वक्त आ गया है कि हेपेटाइटिस से जुड़ी हर बाधा को तोड़ दिया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *