25 साल की सजा काट रहे विकास यादव ने रचाई शादी, दुल्हन की उम्र 28 साल, 26 साल का है अंतर

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

गाजियाबाद, नितीश कटारा हत्याकांड में 25 साल की सजा काट रहे 54 साल के विकास यादव ने शुक्रवार को 28 साल की हर्षिका यादव से शादी कर ली। विकास के पिता और पूर्व मंत्री डीपी यादव के राज नगर स्थित आवास पर आर्यसमाज विधि से दोनों का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान परिवार के अलावा कुछ करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहे। दुल्हन हर्षिका 28 साल की है और एमसीए की पढ़ाई कर रही है। वह मूलत: फिरोजाबाद जिले की रहने वाली है।

डीपी यादव के एक पारिवारिक सदस्य के मुताबिक विकास की मां की तबीतय काफी समय से बहुत खराब चल रही है। मां की देखभाल के लिए विकास ने शादी करने का फैसला लिया है। विकास की सगाई जुलाई में ही हो गई थी। पहले यह शादी कासगंज में होनी थी, लेकिन बाद में राज नगर स्थित आवास पर हुई।

बता दें साल 2002 के चर्चित नितीश कटारा हत्याकांड में विकास यादव और उसका चचेरा भाई विशाल यादव दोषी ठहराए गए हैं। दोनों को 25-25 साल की सजा सुनाई गई है। विकास यादव 23 साल से भी अधिक समय की जेल काट चुका है। वह इन दिनों पैरोल पर है।

इससे पहले विकास यादव ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर शादी करने के लिए अपनी रिहाई या अंतरिम जमानत की मांग की थी। उसने कहा था, ” मैं 54 साल का हूं। अगर मैं अभी शादी करके घर नहीं बसाता तो सब खत्म हो जाएगा। घर बसाने का यही मेरा एकमात्र मौका है।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *