नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस में आगामी नौ मई को होने वाले ‘विक्ट्री डे परेड’ समारोह में शामिल नहीं होंगे और उनकी जगह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि रूस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से रूस को पहले ही बता दिया गया था कि इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह माना जा रहा है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजी तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर श्री मोदी का रूस दौरा टाला गया है।
पहलगाम हमले के बाद से ही श्री मोदी निरंतर उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं। वह अब तक रक्षा मंत्री के साथ तीन से भी ज्यादा बैठक कर चुके हैं। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक की भी वह अध्यक्षता कर चुके हैं।
