सनी देओल की आंखें हुई नम, ‘बॉर्डर 2’ के टीजर लॉन्च पर फैंस के साथ साझा किया इमोशनल मोमेंट

मनोरंजन मुख्य समाचार

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का मंगलवार के दिन इवेंट आयोजित किया गया। इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने धमाकेदार एंट्री ली। फिर एंकर ने सनी, वरुण और अहान से सवाल पूछने शुरू किए। इस दौरान, सनी की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। दरअसल, उनके पिता और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन के बाद पहली बार सनी की किसी फिल्म का इवेंट आयोजित हुआ है। ऐसे में वह अपने आंसू रोक नहीं पाए।

जब एंकर ने उनसे ‘बॉर्डर 2’ से जुड़े सवाल किए तब भी वह सवाल का जवाब देते-देते इमोशनल होने लगे। उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी। उनके चेहरे पर मुस्कान दिख रही थी, लेकिन आंखों में आंसू भी नजर आए रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *