कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी हमले के बाद तनाव बढ़ गया है. यही कारण है कि एक्टर सुनील शेट्टी की आगामी फिल्म केसरी वीर के निर्माताओं ने बड़ा फैसला लिया है. निर्माताओं ने अपनी अपकमिंग फिल्म को पाकिस्तान में फिल्म रिलीज न करने का फैसला किया है.
बता दें कि इस फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी नजर आने वाले हैं. 14वीं शताब्दी की वास्तविक घटनाओं पर आधारित एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म में विदेशी आक्रमणकारियों से सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले बहादुर योद्धाओं की कहानी दिखाई जाएगी.
फिल्म के निर्माता कनु चौहान ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह फैसला सिर्फ व्यवसाय के बारे में नहीं है, यह एक नैतिक के लिए भी लिया गया है. मीडिया से बातचीत में निर्माता ने कहा कि ‘मैंने अपने विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स को निर्देश दिया है कि वे भारतीय धरती पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हमले को सुनने और देखने के बाद किसी भी कीमत पर मेरी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ न होने दें. मैं नहीं चाहता कि मेरी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो.’
कनु चौहान ने आगे कहा, ‘मेरी ज़ीरो टॉलरेंस है और हमारी धरती पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों का कोई जगह नहीं है. मैंने तय कर लिया है कि मेरी केसरी वीर पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. ये इस आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष पीड़ितों के प्रति एक नैतिक रुख और समर्थन है.’ उन्होंने साफ कहा है कि वो भारतीय जमीन पर आतंक फैलाने वालों को वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते और ऐसे माहौल में पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज करना उनकी आत्मा को स्वीकार नहीं.
29 अप्रैल को मुंबई में होगा ट्रेलर लॉन्च
बता दें कि सुनील शेट्टी की आगामी फिल्म केसरी वीर का ट्रेलर 29 अप्रैल को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा. ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो जाएगा.
