एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया है। शरद पवार ने 1999 में उनके और पीए संगमा द्वारा स्थापित पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की। सुप्रिया को हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, महिला युवा और लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, प्रफुल्ल मध्यप्रदेश, राजस्थान और गोवा की कमान संभालेंगे।
शरद पवार ने इस्तीफा लिया था वापस
गौरतलब है कि शरद पवार ने कुछ दिनों पहले पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का एलान किया था। हालांकि एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद शरद ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया था कि वे कुछ नेताओं को अतिरिक्त जिम्मेदारी देंगे।
अजित पवार को नहीं मिली कोई जिम्मेदारी
इसी के तहत आज (शनिवार) दिल्ली में पार्टी की वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शरद पवार ने बड़ी घोषणाएं की है। सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल के अलावा पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, इसमें अजित पवार का नाम शामिल नहीं है।
किसे क्या जिम्मेदारी दी गई
प्रफुल्ल पटेल- मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, गोवा राज्यों के प्रभारी।
सुप्रिया सुले- महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला, सुवा और लोकसभा चुनाव योजना की जिम्मेदारी।
सुनील तटकरे-, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान और अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी।
योगानंद शास्त्री- दिल्ली प्रकोष्ठ अध्यक्ष के प्रभारी।
फैसल- तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल की जिम्मेदारी।
नरेंद्र वनवा- सभी पूर्वी राज्य और आईटी विभाग की जिम्मेदारी।
जितेंद्र अवध- बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, श्रम विभाग, एससी और ओबीसी विभाग।
