केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई के कांदिवली में कोंकण निवासियों की एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विकास की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद एक नए बाईपास, नायगांव-जुईचंद्र की स्थापना के माध्यम से बोरीवली को कोंकण रेलवे लाइन से जोड़ने की शुरुआत को मंजूरी दे दी गई है.
इसके अलावा रेल मंत्री वैष्णव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हार्बर लाइन को बोरीवली से जोड़ने और वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी गई है.” सभा के दौरान, उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी और महायुति के उम्मीदवार पीयूष गोयल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने तीन मांगें रखीं. इन मांगों में बोरीवली स्टेशन को कोंकण रेलवे से जोड़ना, बोरीवली से जुड़ने के लिए हार्बर रेलवे लाइन को गोरेगांव तक विस्तारित करना और वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू करना शामिल है.
तीन परियोजनाओं को PM मोदी ने दी मंजूरी- अश्विनी वैष्णव
पीयूष गोयल के समर्थन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया प्रचार
इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर मुंबई के कोंकण निवासियों से जुड़ने और उनकी रेलवे संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए बैठक बुलाई. जहां पर कोंकणवासियों ने मालवणी भाषा में अपना संतोष व्यक्त करते हुए पूछा, ‘कसे आसात, बरे आसात ना’, जिस पर उन्हें जवाब मिला, ‘आमही बरे आसू’. उत्तर मुंबई से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल की चुनावी सभा के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुंबई पहुंचे थे.
