नई दिल्ली।देश के प्रधानमंत्री का नया कार्यालय पीएमओ) बनकर लगभग तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन करेंगे।सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत बनाए गए नए पीएमओ को ‘सेवा तीर्थ-1’ नाम दिया गया है, जहां से प्रधानमंत्री देश के रणनीतिक और कूटनीतिक कामों को करेंगे।कार्यालय का अंतिम चरण का कामकाम मंगलवार तक पूरा जाएगा। नए PMO के पास ही प्रधानमंत्री का नया आवास भी तैयार किया जा रहा है।
नए पीएमओ के उद्घाटन के लिए 2 मुहूर्त निकाले गए थे, जिसमें पहला मकर संक्रांति को था और दूसरा 19 जनवरी से 27 जनवरी के बीच गुप्त नवरात्रि के अवसर पर था।मकर संक्रांति को गुजरात समेत भारत के कई राज्यों में काफी शुभ माना जाता है। इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं, जिससे इस दिन का महत्व बढ़ जाता है।बता दें, पहले नए PMO का नाम एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव था, लेकिन बाद में इसे बदलकर सेवा तीर्थ किया गया।
वर्ष 1947 में आजादी के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारत के प्रधानमंत्री का कार्यालय बदला जाएगा। यह अभी तक दक्षिण ब्लॉक में स्थित था।सेवा तीर्थ परिसर को पीएमओ के अलावा, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) भी है, जिनमें से प्रत्येक के लिए एक अलग इमारत है।सेवा तीर्थ-2′ में पहले से ही कैबिनेट सचिवालय स्थित है, जो पिछले साल सितंबर में स्थानांतरित हो गया था, ‘सेवा तीर्थ-3’ में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) कार्यालय होगा।
सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक के 4 किलोमीटर लंबे राजपथ को विकसित और संवारा जा रहा है।यहां नया संसद भवन और केंद्रीय सचिवालय बन चुका है। आठ में से 3 नए मंत्रालय भवन बन चुके हैं और कई अन्य नई इमारतों का निर्माण कार्य जारी है।महत्वपूर्ण नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में अहम मंत्रालय हैं, जिनको नया भवन मिलेगा। बाद में दोनों ब्लॉक में ‘युगे-युगीन भारत’ संग्रहालय बनाया जाएगा।
