पेटीएम पेमेंट्स बैंक में भूचाल, अब CEO सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा

मुख्य समाचार व्यापार जगत

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के काफी दिनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। संकट में फंसी पेमेंट कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD)और सीईओ सुरिंदर चावला ने 8 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बारे में पेटीएम पेमेंट्स बैंक की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) ने आज मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि चावला ने यह इस्तीफा पर्सनल वजहों और बेहतर करियर के लिए दिया है। बता दें कि यह इस्तीफा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक्शन व निर्देशों के तहत कई बैंकिंग सेवाओं को बंद करने के लगभग एक महीने बाद आया है। बता दें कि इससे पहले 26 फरवरी को विजय शेखर शर्मा ने संकटग्रस्त पीपीबीएल के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था।

कंपनी ने क्या कहा?

वन97 कम्युनिकेशंस ने आज अपनी नियामक फाइलिंग में कहा, “पीपीबीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुरिंदर चावला ने पर्सनल कारणों से और बेहतर कैरियर की संभावनाएं तलाशने के लिए 8 अप्रैल, 2024 को अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 26 जून, 2024 के बाद पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा। बता दें कि चावला पिछले साल जनवरी में ही पीपीबीएल से जुड़े थे। लेकिन उनके कार्यकाल में पीपीबीएल नियामकीय मानकों का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से हाल में आरबीआई के सख्त निर्देशों की जद में आ गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *