पाकिस्तान में ज्योति मल्होत्रा की सुरक्षा के लिए 6 गनर, हर जगह देते थे साथ

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नई दिल्ली, पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों से घिरी यूट्यूब ज्योति मल्होत्रा को लेकर रोज नए दावे हो रहे हैं। अब एक यूट्यूब वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान के लाहौर में स्थित मशहूर अनारकली बाजार में घूमती दिखती हैं। इस दौरान उन्हें 5 से 6 गनर घेरे दिखते हैं और उनके वीडियो शूट के दौरान सुरक्षा प्रदान करते हैं। इससे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के अंदर इतनी पावर कैसे मिली कि उन्हें 6 गनर सुरक्षा देते हुए घूमते हैं। यह पूरा वाकया स्कॉटलैंड के एक यूट्यूबर कैलम मिल के वीडियो में दर्ज है। वह भी एक टूर व्लॉगर हैं। अकसर वह पाकिस्तान समेत कई देशों के वीडियो बनाते दिखते हैं।

उन्होंने यूट्यूब पर अनारकली बाजार घूमते हुए अपना जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी कुछ पल की मुलाकात ज्योति मल्होत्रा से भी दिखती है। इस दौरान ज्योति मल्होत्रा स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल से पूछती हैं कि आप कितनी बार पाकिस्तान आए हैं। इस पर वह कहते हैं- मैं 5 बार यहां आ चुका हूं। इस पर ज्योति कहती हैं कि मैं भारत से हूं और कभी वहां भी आइए। इसके बाद कैमल मिल पूछते हैं कि आपको पाकिस्तान में आकर कैसा लग रहे हैं। यहां के लोगों का व्यवहार कैसा है। इस पर ज्योति मल्होत्रा कहती हैं- शानदार।

फिर वह आगे बढ़ जाती हैं तो उनके साथ करीब 6 गनर भी निकलते हैं और उन्हें कवर दिखते हैं। इस दौरान यूट्यूबर कैलम मिल ने कहा कि आखिर इनके साथ इतने लोग हथियार लेकर क्यों हैं। वीडियो में उन्हें इस पर हैरानी जताते हुए सुना जा सकता है। कैलम मिल भी व्लॉगर हैं और उनका Callum Abroad नाम से यूट्यूब चैनल है। उनके वीडियो में ज्योति मल्होत्रा के साथ जो गनर दिखते हैं, उन्होंने जैकेट्स पहनी हुई हैं, जिन पर लिखा होता है- No Fear। इसके बाद ज्योति मल्होत्रा भी अपना एक वीडियो शूट करती हैं।

कैलम मिल ने भी जताई थी इतनी सुरक्षा पर हैरानी

ज्योति मल्होत्रा के कई गनर्स के साथ निकलने पर हैरानी जताते हुए कैलम मिल कहते हैं, ‘यह इन लोगों को साथ लेकर चल रही हैं। इतनी सिक्योरिटी है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है। आखिर इतनी बंदूकों की जरूरत क्या है। देखिए कैसे उन्हें बंदूकधारियों ने घेर रखा है। उन्हें 6 हथियारबंद लोगों ने घेर रखा है।’ इसके अलावा कुछ और लोग भी वीडियो में दिखते हैं, जो टूरिस्ट नजर आते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *