ओठों पर लाली, माथे पर बिंदिया, गर्लफ्रेंड की जगह पेपर देने पहुंचा युवक

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

परीक्षा के दौरान नकल करने वाले लोग ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते हैं कि सुनकर भी हैरानी होती है। पंजाब के फरीदकोट में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो कि लड़की का रूप बनाकर परीक्षा देने पहुंचा था। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर की परीक्षा में फजिल्का का रहने वाला अंग्रेज सिंह लड़की बनकर पहुंच गया। 7 जनवरी को यह परीक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल कोटकापुरा में आयोजित की गई थी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बायोमीट्रिक डिवाइस से आरोपी को पहचान लिया। उसने एक फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी भी बनवा रखी थी। जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। वहीं इस बात की आशंका  भी जताई गई है कि हो सकता है कि इस तरह से परीक्षा में फ्रॉड करने वालों का कोई बड़ा नेटवर्क हो। इससे पहले भी इस तरह का केस सामने आ चुका है।

बिंदी, लिपस्टिक लगाकर पहुंचा था शख्स
लड़की बनकर परीक्षा देने आए शख्स ने लिपस्टिक और बिंदी तक लगा रखी थी। उसने हाथों में कंगन पहन रखे थे। इसके अलावा वह लेडीज सूट पहनकर परीक्षा देने बैठा था। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के कुलपति डॉ. राजीव सूद ने इंडिया टुडे को बताया कि अंग्रेज सिंह जिसकी जगह पर परीक्षा देने आया था उसकी पहचान परमजीत कौर के रूप में की गई है जो कि फजिल्का की ही रहने वाली है।

जानकारी के बाद आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। इसके अलावा रियल कैंडिडेट को भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रिजेक्ट कर दिया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि उन्हें यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से शिकायत मिली थी। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *