जूनागढ़, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि सभी को जीवन में एक बार अवसर निकालकर भारत की अमूल्य धरोहर गुजरात के गिर देखने अवश्य आना चाहिए।
श्री चौहान ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का आनन्द लिया। सासन में हमने प्रकृति का शासन देखा। गिर का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है और विशेषकर यहां की सफारी की जो पूरी अवधारणा और योजना है, वह बिल्कुल अद्भुत है। गिर की सफारी के अलग-अलग रंग हैं। यहां आसानी से जंगल के राजा बब्बर शेर के दर्शन हो जाते हैं। मोर के नृत्य मन मोह लेते हैं और पक्षियों का कलरव अद्भुत है। यहां की व्यवस्थायें अत्यंत उत्तम हैं। उन्होंने कहा, “ मैं तो सबसे ही कहना चाहूंगा कि एक बार गिर जरूर आयें।”
केंद्रीय मंत्री ने लिखा, “आज गुजरात के गौरव, गिर के अद्भुत जंगल में प्रकृति के अलौकिक सौंदर्य को बहुत करीब से अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ। सफारी के दौरान प्रकृति के अनगिनत रंग देखने को मिले। यहां की जैव विविधता, पेड़ों की प्रजातियां, शेर का राजसी अंदाज, पेड़ों पर तेंदुओं का चढ़ना- बैठना, सब कुछ अभूतपूर्व था। पक्षियों का मधुर कलरव, घोंसला बनाती चिड़िया और उत्साह से नाचते मोर को देखकर मन झूम उठा।”
उन्होंने लिखा कि यहां आकर लगा कि सभी को जीवन में एक बार अवसर निकालकर भारत की इस अमूल्य धरोहर को देखने अवश्य आना चाहिए। यह केवल एक जंगल नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, हमारे गौरव और प्रकृति के साथ हमारे संबंधों का जीवंत प्रतीक है। यहां की अति उत्तम व्यवस्थाओं के लिए प्रबंधन को बधाई।
उल्लेखनीय है कि एशिया में शेरों का एकमात्र निवास स्थान गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित है, जो सासन गिर के नाम से भी जाना जाता है।
