कालोजी नारायण राव स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (KNRUHS) ने तेलंगाना NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रैंक लिस्ट जारी कर दी है. जो भी उम्मीदवार इस लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, वे अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट knruhs.telangana.gov.in पर जाकर रैंक लिस्ट और योग्य उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं.
43400 अभ्यर्थी हुए योग्य
इस वर्ष 43,400 उम्मीदवारों ने NEET UG 2025 परीक्षा पास की है और अपने आवेदन में तेलंगाना राज्य का दावा किया था. इन्हीं उम्मीदवारों में से योग्य अभ्यर्थियों को रैंक लिस्ट में शामिल किया गया है. लिस्ट में नाम आने का मतलब है कि वे अब आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्य हैं.
काउंसलिंग के लिए योग्यता कैसे तय होगी?
जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरते हैं और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते हैं, उनके प्रमाणपत्रों की जांच के बाद एक प्रोविजनल मेरिट लिस्ट (Provisional Merit List) जारी की जाएगी. इसके बाद ही सीट अलॉटमेंट और काउंसलिंग राउंड्स शुरू होंगे.
इसके अलावा अभ्यर्थी सीधे इस लिंक https://www.knruhs.telangana.gov.in/ के जरिए भी तेलंगाना नीट यूजी 2025 के लिए काउंसलिंग लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रैंक लिस्ट देख सकते हैं.
NEET UG 2025 Counselling लिस्ट ऐसे करें चेक
- KNRUHS की वेबसाइट knruhs.telangana.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए ‘Notifications’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- “Telangana NEET UG Rank List 2025” लिंक को खोलें.
- PDF फॉर्मेट में रैंक लिस्ट खुलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.
स्टेट काउंसलिंग में भाग लेना अनिवार्य
रैंक लिस्ट में शामिल सभी उम्मीदवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना ज़रूरी है. यह प्रक्रिया KNRUHS द्वारा संचालित की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए क्या करें?
काउंसलिंग से संबंधित किसी भी अपडेट, तारीख या जरूरी दिशा-निर्देशों के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से KNRUHS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
