मुर्मु ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति ने शनिवार को अपने संदेश में कहा , “ईस्टर के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेशों में रहने वाले ईसाई समुदाय के सदस्‍यों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूँ।
प्रभु ईसा मसीह के पुनर्जीवन की याद में मनाया जाने वाला ईस्टर का पवित्र त्योहार हमें निस्वार्थ प्रेम और सेवा का संदेश देता है। ईसा मसीह के बलिदान से हमें त्याग और क्षमा की सीख मिलती है। उनके जीवन से मानवता को सत्य, न्याय और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।
आइए, इस उल्‍लासपूर्ण अवसर पर हम उनके जीवन-मूल्यों का अनुसरण करें, जिससे समाज में शांति और समृद्धि का संचार होता रहे।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *