मुनाफावसूली से गिरा शेयर बाजार

मुख्य समाचार व्यापार जगत

मुंबई. रिजर्व बैंक (आरबीआई) के महंगाई को नियंत्रित करने के लिए आगे नीतिगत दरों में बढ़ोतरी करने के संकत के बीच निवेशकों के ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली के दबाव में आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भी गिरावट पर रहा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 223.01 अंक का गोता लगाकर 62625.63 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 71.15 अंक उतरकर 18563.40 अंक पर आ गया। वहीं, बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही। इससे मिडकैप 0.03 प्रतिशत बढ़कर 27,518.19 अंक और स्मॉलकैप 0.02 प्रतिशत की बढ़त लेकर 31,391.99 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3648 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1801 में बिकवाली जबकि 1735 में लिवाली हुई वहीं 112 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कपंनियां गिरावट जबकि शेष 17 तेजी पर रही।
बीएसई के 14 समूहों में बिकवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.58, सीडी 0.21, ऊर्जा 0.44, एफएमसीजी 0.82, वित्तीय सेवाएं 0.14, हेल्थकेयर 0.10, आईटी 0.68, ऑटो 0.42, बैंकिंग 0.04, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.58, धातु 0.66, तेल एवं गैस 0.49, रियल्टी 0.04 और टेक समूह के शेयर 0.79 प्रतिशत गिर गए।
वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.25 और जर्मनी का डैक्स 0.20 प्रतिशत फिसल गया जबकि जापान का निक्केई 1.97, हांगकां का हैंगसेंग 0.47, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.16 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत चढ़ गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *