मजबूर बाप का मजबूत बेटा है मालिक: राजकुमार राव की फिल्म मालिक का धांसू ट्रेलर रिलीज

मनोरंजन मुख्य समाचार

फिल्म ‘स्त्री’ और ‘भूल चूक माफ’ में अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव  की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में एक्टर को लोगों पर गोलियां बरसाते देखा जा सकता हैं. इस फिल्म में वो गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें जबरदस्त डायलॉगबाजी करते भी देखा जा सकता है.

बता दें कि फिल्म ‘मालिक’ (Maalik) के 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) का एकदम खुंखार लुक में नजर आ रहे हैं. उनका ऐसा लुक पहले किसी ने नहीं देखा है. ट्रेलर की शुरुआत बंदूक ताने खड़े हुए भारी पुलिस फोर्स के साथ हो रही है. ट्रेलर में सुनाई देता है कि ‘एक मजबूर बाप के बेदे हो तुम, जो नहीं हो वो बनने का ट्राई न करो.’ जिसके बाद राजकुमार राव (Rajkumar Rao) कहते हैं ‘मजबूर बाप के बेटे हैं ये किस्मत थी हमारी, लेकिन अब आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा.

सामने आए ट्रेलर में अंधाधुंध खूनखराबा और ताबड़तोड़ एक्शन के साथ राजकुमार राव (Rajkumar Rao) खून बहाते नजर आए हैं. ये फिल्म की कहानी एक सामान्य व्यक्ति की है, जो पहले गैंगस्टर बनता है फिर राजनीति जाने के बाद उसके विधायक बनने के सफर को दिखाया गया है. इस ट्रेलर में मेकर्स ने पूरी स्टारकास्ट की झलक दिखा दिया है. राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के अलावा इस फिल्म में स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला और अंशुमान पुश्कर लीड रोल में दिख रहे हैं. इसके साथ ही हुमा कुरैशी के आइटम नंबर की भी झलक दिख रही है.

11 जुलाई को होगी रिलीज

बता दें कि राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने इंस्टाग्राम पर ‘मालिक’ (Maalik) का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा – “जन्म से नहीं किस्मत से बनेगा, मजबूर बाप का मजबूत बेटा, मालिक. मालिक से मिलने आ जाना 11 जुलाई को, सिर्फ सिनेमा घरों में!” ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *