जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। हादसा कंदवा से बसंतगढ़ की ओर जा रही 187 वीं बटालियन की बस के साथ हुआ, जिसमें कुल 18 जवान सवार होने की बात सामने आ रही है। सुबह करीब 10:30 बजे बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे पूरे क्षेत्र में भी स्थिति असंतुलित हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर राहत अभियान शुरू किया। गंभीर रूप से घायल जवानों को तत्काल बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। राहत कार्य में स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
हादसे के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने लिखा, “उधमपुर के कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ की एक बस के खाई में गिरने से कुछ जवानों के बलिदान की खबर सुनकर अत्यंत व्यथित हूं। मैंने डीसी सलोनी राय से बात की है, जो मौके पर मौजूद हैं और लगातार निगरानी कर रही हैं। हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।”
एडिशनल एसपी संदीप भट ने बताया कि पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर राहत अभियान शुरू कर दिया था और सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बस कैसे खाई में जा गिरी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सड़क की हालत खराब थी या वाहन में तकनीकी खराबी आ गई थी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। सेना और प्रशासन ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। शहीद हुए जवानों के नामों की पुष्टि के बाद उन्हें उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे बहादुर सपूतों की जान जाना देश के लिए बड़ी क्षति है।
