हमास और इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर करीब एक महीने से बात चल रही है, लेकिन कोई नतीजा अब तक नहीं निकला है। यही नहीं इस बीच जैसे खतरनाक इरादे इजरायल ने जाहिर किए हैं, उससे स्थिति और जटिल ही होने की आशंका है। इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मॉट्रिक ने कहा कि उत्तरी गाजा का विलय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके को इजरायल के साथ मिलाया जाएगा। इसे गाजा रिवेरा के तौर पर हम डिवेलप करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस इलाके को इजरायल का अभिन्न अंग बनाएंगे। इजरायली सेना प्रमुख इयाल जमिर ने भी इस आइडिया की पुष्टि की।
स्मॉट्रिक ने कहा कि एक कॉन्फ्रेंस में ‘द गाजा रिवेरा- विजन टू रियलिटी’ विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि हमारा प्लान है कि इस इलाके में यहूदी बस्तियां बसाई जाएं। इसके अलावा गाजा में रह रहे फिलिस्तीनियों को दक्षिणी गाजा में रखा जाए। इसके अलाव वे मिस्र, यमन, लेबनान जैसे मुस्लिम देशों में भी जा सकते हैं। स्मॉट्रिक ने कहा कि मुझे भरोसा है कि यहां बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हम इस इलाके का विलय करेंगे और यहां तीन समुदायों को बसाएंगे। हमारी कोशिश होगी कि इस इलाके का सुरक्षा के लिहाज से विलय किया जाए।
दरअसल गाजा रिवेरा जैसी कॉलोनी की चर्चा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी साल फरवरी में की थी। यही नहीं उन्होंने एआई से तैयार एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें खुद को और नेतन्याहू को बीच पर दिखाया था। बता दें कि गाजा से इजरायल ने 2005 में अपने सैनिकों को हटा लिया था। लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। इजरायल ने अपनी सेना की तैनाती में यहां इजाफा कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू लगातार यह कह रहे हैं कि गाजा की आबादी को पड़ोस के मुस्लिम मुल्कों में शिफ्ट कर दिया जाए।
इसके अलावा दक्षिण गाजा के शहर राफा में भी इन्हें बड़े पैमाने पर शिफ्ट करने की तैयारी है। इजरायल का कहना है कि हमारी सुरक्षा तभी रह सकती है, जब गाजा से हमास को हटा दिया जाए। यही नहीं बड़े हिस्से पर इजरायल का ही कंट्रोल स्थापित हो। वहीं मुस्लिम मुल्कों का कहना है कि यह एक कौम की पहचान को ही खत्म करने की कोशिश है। यदि फिलिस्तीनी अपनी ही धरती से उजड़ गए तो उनका वजूद क्या रह जाएगा। स्मॉट्रिक ने कहा कि हम गाजा को घेरेंगे और उसे इजरायल का अभिन्न अंग बनाएंगे।
