इंग्लैंड को बर्मिंघम टेस्ट में फॉलो-ऑन से बचने के लिए कितने रन चाहिए? सामने आया टारगेट

खेल मुख्य समाचार

बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड और इंडिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-0 से आगे चल रही इंग्लैंड की टीम पर दूसरे टेस्ट मैच में फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। दूसरे दिन के आखिर में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में दो और विकेट इंग्लैंड ने खोए। ऐसे में इंग्लैंड पर पारी से मुकाबला हारने का भी खतरा मंडरा रहा है।

अब सवाल ये उठता है कि भारत ने 587 रन बनाए हैं। ऐसे में इंग्लैंड की टीम को कितने रन बनाने हैं, ताकि फॉलो-ऑन टाला जाए। आईसीसी के नियमों के अनुसार पांच दिवसीय टेस्ट मैच में स्टैंडर्ड फॉलो-ऑन का ये है कि अगर पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के स्कोर के मुकाबले अगर दूसरी टीम का स्कोर 200 या इससे ज्यादा रन कम होता है तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फॉलो-ऑन दे सकती है और दूसरी बार लगातार बल्लेबाजी करने के लिए दूसरी टीम को आमंत्रित कर सकती है।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड बर्मिंघम टेस्ट मैच की बात करें तो यहां भारत ने 587 रन बनाए हैं। इंग्लैंड को अगर फॉलो-ऑन टालना है और भारत को फिर से बल्लेबाजी के लिए मजबूर करना है तो कम से कम 388 रन बनाने होंगे। अगर इंग्लैंड की टीम 387 या इससे कम रन बनाती है तो भारतीय टीम के पास अधिकार होगा कि वह फॉलो-ऑन इनफॉर्स कर सकती है। अगर इंग्लैंड की टीम 300 रन पर भी ऑलआउट हो जाती है तो यह जरूरी नहीं है कि भारतीय टीम को इंग्लैंड को फॉलो-ऑन देना ही होगा। यह भारतीय टीम के चाहने पर ही होगा कि वे फॉलो-ऑन देते हैं या नहीं? फिलहाल की बात करें तो खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन के पहले सेशन के पहले ही घंटे में 2 विकेट इंग्लैंड ने खो दिए थे और स्कोर 105/5 पर था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *