बीते दिनों हनुमान जी का ध्वज फहराने और फिर उसे हटाने को लेकर विवाद हुआ था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत ने अपनी इच्छा से यह काम किया लेकिन, सिद्धारमैया सरकार के कहने पर पुलिस ने झंडे को हटा दिया। हालांकि खुद सीएम सामने आए और कहा कि भगवा झंडे की जगह तिरंगे की दो गई। अब बेंगलुरु के शिवाजीनगर इलाके में हरे रंग के झंडे को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। विपक्षी दल भाजपा ने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
इस पूरे मामले पर भाजपा नेता बसनगौड़ा आर पाटिल (यतनाल) ने मंगलवार को एक्स पोस्ट साझा किया जिसमें कथित तौर पर शिवाजीनगर में हरा झंडा फहराया गया था। उन्होंने पोस्ट में बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए लिखा, “क्या किसी सार्वजनिक क्षेत्र में दुश्मन देश के रंग से मिलता-जुलता हरा झंडा फहराना हमारे ध्वज संहिता के विरुद्ध नहीं है? इसे तुरंत हटाएं और यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।’ शिवाजीनगर भारत में है, पाकिस्तान में नहीं।”
यह नया विवाद ऐसे समय में आया है जब हाल ही में मांड्या घटना को लेकर कांग्रेस सरकार और विपक्षी भाजपा-जद(एस) के बीच राजनीतिक टकराव देखने को मिला था। मांड्या में हनुमान जी के झंडे को हटाकर पुलिस ने तिरंगा फहराया था। उधर, शिवाजीनगर में हरे झंडे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए। हंगामे के बीच हरे झंडे को हटाकर तिरंगा फहराया दिया गया।
