Google चुपके से भारत लाया वॉलेट ऐप, बिना किसी बैंक कार्ड के होगी पेमेंट

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

Google ने पुष्टि की है कि उसका वॉलेट ऐप अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन भारत के यूजर्स इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर पा रहे हैं। इस ऐप को स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से रोलआउट कर रहा है। ये ऐप यूजर्स को बिना किसी बैंक कार्ड और बैंक डिटेल एंटर कर पेमेंट करने की सुविधा दे रहा है। बस इस ऐप में आपको एक बार अपनी सभी बैंक डिटेल्स भरनी होगी इसके बाद आप बिना कार्ड के कहीं भी पेमेंट कर पाएंगे।

Google वॉलेट एक डिजिटल वॉलेट ऐप के रूप में भी काम करता है। इस ऐप में यूजर्स गिफ्ट कार्ड, जिम सदस्यता, इवेंट टिकट, फ्लाइट टिकट और बहुत कुछ स्टोर कर सकते हैं। Google वॉलेट भारत में पहले से मौजूद Google Pay से थोड़ा अलग ऐप है।

बता दें कि Google Pay ऐप UPI पेमेंट सर्विस प्रदान करता है तो वहीं Google वॉलेट में आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल्स सिर्फ एक बार डालनी होगी उसके बाद आप कांटेक्टलेस पेमेंट कर पाएंगे। यानी की अगर आप अपने कार्ड्स ले जाना भूल जाए तो भी आप सिर्फ इस ऐप के जरिये पेमेंट कर पाएंगे। इसके अलावा, Google वॉलेट केवल नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) सपोर्ट वाले स्मार्टफोन पर ही काम करेगा।

Google वॉलेट कार्ड या कैश ले जाने की आवश्यकता को खत्म कर ऑनलाइन और इन-स्टोर खरीदारी करना आसान बनाता है। यह ऐप पिन प्रोटेक्शन सर्विस के साथ आ रहा है। TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, Google भारत में दोनों ऐप्स को अलग-अलग पेश करना जारी रखेगा। यह यूजर्स पर निर्भर है कि वे इसका उपयोग कैसे करते हैं। इस ऐप को उन वॉच पर भी डाउनलोड किया जा सकता है जो वेयरओएस के साथ आते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *