सोना 3 अंकों में उछला, चांदी भी महंगी: जानें क्या करें निवेशक

मुख्य समाचार व्यापार जगत

Gold-Silver Price: शुक्रवार, 19 सितंबर को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. 22 कैरेट और 24 कैरेट दोनों ही श्रेणियों में भाव 150 रुपये तक बढ़ गए. देशभर में 22 कैरेट सोना 1,02,200 रुपये से ऊपर और 24 कैरेट सोना 1,11,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह तेजी अंतरराष्ट्रीय कारणों से बनी है और फिलहाल भाव अपने पीक लेवल के आसपास है.

Gold-Silver Price

चांदी की चाल

सोने के साथ चांदी भी आज चमक उठी. शुक्रवार को चांदी का भाव 1,33,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. यह कल के मुकाबले 2,000 रुपये महंगी हुई है. लगातार बढ़ते भावों से निवेशकों में उत्सुकता है कि क्या यह तेजी आगे भी जारी रहेगी.

निवेशकों के सामने बड़ा सवाल (Gold-Silver Price)

सोने का भाव पीक लेवल पर रहने से निवेशकों के मन में दुविधा है, क्या मुनाफा बुक कर बाजार से निकलना सही रहेगा या अभी और इंतजार करना चाहिए? विशेषज्ञ मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड्स और डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट पर नजर रखकर ही फैसला लेना चाहिए.

19 सितंबर 2025 के ताजा रेट (Gold-Silver Price)

  • दिल्ली: 22 कैरेट – ₹1,02,220 | 24 कैरेट – ₹1,11,480
  • चेन्नई: 22 कैरेट – ₹1,02,300 | 24 कैरेट – ₹1,11,160
  • मुंबई: 22 कैरेट – ₹1,02,205 | 24 कैरेट – ₹1,11,160
  • कोलकाता: 22 कैरेट – ₹1,01,205 | 24 कैरेट – ₹1,11,160
  • जयपुर, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ: 22 कैरेट – ₹1,02,220 | 24 कैरेट – ₹1,11,480
  • बंगलुरु, पटना: 22 कैरेट – ₹1,02,205 | 24 कैरेट – ₹1,11,160

भारत में सोने का भाव कैसे तय होता है? (Gold-Silver Price)

भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार, आयात शुल्क, टैक्स और डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट पर निर्भर करती हैं. यही कारण है कि रोजाना सोने के भाव बदलते रहते हैं. भारतीय संस्कृति में सोना सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं है बल्कि निवेश और बचत का मजबूत साधन माना जाता है. शादी-ब्याह और त्योहारों में इसकी मांग हमेशा ऊंची रहती है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *