घर से निकलते ही ऐसे करें इस्तेमाल, आपके पैसे बचाएगा Google Maps का नया फीचर

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

सफर पर निकलते ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले नेविगेशन ऐप्स में Google Maps शामिल है और इसके नए फीचर के जरिए अब यूजर्स को पैसे बचाने का विकल्प भी दिया जा रहा है। इस ऐप में बीते दिनों एक नया फीचर शामिल किया गया, जिसकी मदद से फ्यूल (पेट्रोल या डीजल) की बचत की जा सकती है और अब इस फीचर को भारतीय मार्केट का हिस्सा भी बनाया गया है।

Google Maps ऐप में शामिल किए गए नए फीचर को ‘Fuel-efficient routing’ नाम दिया गया है। नाम से ही साफ है कि इस फीचर के साथ यूजर्स को उन रास्तों के विकल्प दिए जाएंगे, जिनपर कम फ्यूल खर्च होगा। इस फीचर को चुनिंदा देशों में पहले ही लॉन्च कर दिया गया था और शुरुआती टेस्टिंग के बाद इसे भारत में भी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।

AI का इस्तेमाल करता है नया फीचर
गूगल के नेविगेशन ऐप में शामिल किया गया नया फीचर फ्यूल और पैसों की बचत के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद लेता है। उदाहरण के लिए, नया फीचर यह समझने की कोशिश करेगा कि किसी जगह पहुंचने के लिए आपको जिस रास्ते पर भेजा जा रहा है वह बेहतर हो और ऊबड़-खाबड़ ना हो। यानी फ्यूल की बचत करने वाला रास्ता सबसे छोटा हो या सबसे कम वक्त ले, ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन यह एनर्जी की बचत करने के लिए सबसे अच्छा रास्ता होगा।

ऐसे इस्तेमाल कर सकेंगे Maps फीचर
फ्यूल और पैसों की बचत करने के लिए आपको सबसे पहले Google Maps ऐप अपडेट करनी चाहिए और इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
– अपने फोन में Google Maps ऐप ओपेन करें।
– इसके बाद टॉप राइट में दिख रहे प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और सेटिंग्स ऑप्शन का चुनाव करें।
– अब आपको Navigation ऑप्शन में जाना होगा।
– यहां ‘Route Options’ तक स्क्रॉल करने के बाद आपको ‘Prefer fuel-efficient routes’ विकल्प का चुनाव करना होगा।
– इसके बाद आपको गाड़ी का इंजन टाइप चुनना होगा और इसके बाद Done पर टैप करना होगा।

ऐसा करने के बाद नेविगेशन के दौरान आपको वही रास्ता दिखाया जाएगा, जिसपर फ्यूल सबसे कम खर्च होगा और पैसों की बचत होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *