Health Benefits Of Drinking Cold Milk: अगर आप बढ़ते मोटापे से परेशान हैं या फिर हाई बीपी ने आपकी दिक्कतें बढ़ा दी हैं तो,झट से फ्रिज से एक गिलास ठंडा दूध निकालकर पी लीजिए। दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है। इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, पोटेशियम, फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के साथ सेहत को कई जादुई फायदे पहुंचाते हैं। आमतौर पर लोग अपने दिन की शुरुआत करने से लेकर रात को सोने से पहले एक गिलास दूध जरूर डाइट में शामिल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं गर्मियों में गर्म दूध से ज्यादा फायदेमंद ठंडे दूध का सेवन माना जाता है। आइए जानते हैं गर्मियों में ठंडा दूध पीने से सेहत को मिलते हैं क्या गजब के फायदे।
गर्मियों में ठंडा दूध पीने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे-
एसिडिटी में राहत-
अगर गर्मियों में आपकी एसिडिटी की शिकायत बढ़ जाती है तो ठंडा दूध का सेवन आपको फायदा पहुंचा सकता है। ठंडा दूध पेट की अम्लता को नियंत्रित करके पेट की जलन में राहत देता है। दूध में मौजूद कैल्शियम एक्स्ट्रा एसिड को अवशोषित करके एसिड के निर्माण को रोकने में मदद करता है।
मानसिक तनाव रखें दूर-
ठंडे दूध में मौजूद विटामिन b12 की अच्छी मात्रा शरीर के रक्त को पोषित करके ऊर्जा प्रदान करती है। ठंडा दूध पीने से स्ट्रेस से राहत मिलती है और मानसिक तनाव दूर होता है।
वेट लॉस में फायदेमंद-
अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो गर्म दूध की जगह ठंडा दूध पीना शुरू कर दीजिए। ठंडा दूध पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होने के साथ पेट भी लंबे समय तक भरा रहता है। जिससे व्यक्ति को देर तक भूख नहीं लगती और वो ओवरईटिंग करने से बच जाता हैं। जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है।
हाई बीपी रखें कंट्रोल-
हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए भी ठंडा दूध का सेवन फायदेमंद हो सकता है। ठंडा दूध पीने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बॉडी में स्ट्रेस हार्मोन में भी कमी आती है। बता दें, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में काफी अहम भूमिका निभाते हैं।
स्किन को मिलता है हाइड्रेशन-
ठंडा दूध का सेवन करने से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बनती है। ठंडे दूध में विटामिन ए की मात्रा होती है, यह त्वचा की रक्षा करती है।
