बिग बॉस विनर और टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती हैं। कैंसर सर्जरी से हील कर रहीं दीपिका अक्सर अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपने निजी जीवन की झलक दिखाती रहती हैं। अब दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बताया कि उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पहला एपिसोड देखा। उन्होंने इस पोस्ट में तुलसी और सविता की तस्वीर शेयर करते हुए एक बहुत प्यारा नोट लिखा।
दीपिका ने सीजन 2 के पहले एपिसोड से तुलसी (स्मृति ईरानी) और सविता (अपरा मेहता) की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- वो वापस आ गई हैं। ऐसा लग रहा है कि ये हमारे जीवन से कभी गई ही नहीं थीं। उफ्फ…प्यारी यादें ताजा हो गईं। तब भी फैन थी और आज भी फैन हूं…और क्योंकि के वफादार व्यूर्स…सभी को प्यार।”
शो को मिल रहा प्यार
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रसारण 29 जुलाई से शुरू हुआ है और ये शो अभी से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोगों को सीजन 2 काफी पसंद आ रहा है। सीजन 2 को देखने के बाद बहुत से व्यूर्स को पुराने दिनों की याद आ गई।
शो की स्टोरीलाइन की बात करें तो सीरियल की शुरुआत तुलसी और मिहिर की मैरिज एनिवर्सी की पार्टी से होती है। तुलसी एक बार फिर मां, बहू और सास के किरदार को बखूबी निभाती हुई नजर आ रही हैं।
