लखनऊ. किसान दिवस पर सीएम योगी का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम योगी ने कहा, 2017 में जब हमारी सरकार बनी तब उत्तरप्रदेश में कृषि उत्पादन की दर मात्र 7 फीसदी थी. मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 8 वर्ष में ईमानदारी से किए गए प्रयास और उठाये गए कदमों का परिणाम है आज उत्तरप्रदेश में देश की कृषि विकास की दर का 18 फीसदी अन्नदाता किसान योगदान दे रहा है.
आगे सीएम योगी ने कहा, गन्ना किसानों का रिकॉर्ड भुगतान किया. लखनऊ में चौधरी चरण सिंह पार्क बनाएंगे. खेत से बाजार तक किसान को सुविधा मिल रही है. किसान के हित में जो होगा वो हम करेंगे. 2017 में कृषि उत्पादन की दर 7% थी और आज कृषि विकास की दर 18 फीसदी है.
आगे सीएम योगी ने कहा, किसान की ताकत सर्दी को अस्थियों में समाहित करके अपनी ऊर्जा का प्रवाह इस धरती माता के साथ करता है तब यही हमारी खेती अन्न उत्पादन के रूप में सोना उगलने का काम करती है. हमारे अन्नदाता किसानों ने अपनी मेहनत से जो प्रगति की है, वह आपके सामने है. किसान भी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बन सकता है, यह पहली बार देखने को मिला जब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली.
