Union Budget 2026: आमतौर पर शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है, लेकिन इस बार एक खास वजह से BSE और NSE रविवार, 1 फरवरी को खुले रहेंगे. इसकी वजह यह है कि इसी दिन देश का सबसे बड़ा आर्थिक कार्यक्रम यानी केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट का सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ता है. इसी को देखते हुए स्टॉक एक्सचेंजों ने निवेशकों को उस दिन ट्रेडिंग की सुविधा देने का फैसला किया है.
BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) दोनों ने अलग-अलग सर्कुलर जारी कर जानकारी दी है कि बजट वाले दिन लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा.
इसका मतलब है कि निवेशक रविवार को भी सामान्य ट्रेडिंग दिन की तरह शेयरों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे. ट्रेडिंग सिर्फ इक्विटी सेगमेंट में ही नहीं, बल्कि F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) और कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी खुली रहेगी.
ट्रेडिंग का समय सामान्य दिनों जैसा ही रहेगा.
- प्री-ओपन सेशन: सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक
- नॉर्मल ट्रेडिंग सेशन: सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
बजट के दिन मार्केट खोलने का क्या फायदा है?
बजट की घोषणा के दौरान टैक्स, सरकारी खर्च, सब्सिडी, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग और मिडिल क्लास से जुड़ी घोषणाओं के कारण शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. मार्केट खुले रहने से निवेशकों को अगले दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वे तुरंत शेयर खरीद या बेच सकेंगे.
1 फरवरी को T+0 सेटलमेंट नहीं होगा
BSE ने अपने सर्कुलर में साफ किया है कि रविवार, 1 फरवरी 2026 को T+0 सेटलमेंट सेशन और सेटलमेंट डिफॉल्ट से जुड़ा नीलामी सेशन आयोजित नहीं किया जाएगा. यानी उस दिन सिर्फ ट्रेडिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
मार्केट के साथ-साथ संसद के लिए भी खास दिन
यह दिन न सिर्फ शेयर बाजार बल्कि संसद के लिए भी खास होगा. साल 2000 के बाद यह पहली बार होगा जब केंद्रीय बजट रविवार को संसद में पेश किया जाएगा. हालांकि इससे पहले शनिवार को बजट पेश किया जा चुका है.
साल 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया था. वहीं, 28 फरवरी 2015 को तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी शनिवार को ही केंद्रीय बजट पेश किया था.
