सोने-चांदी में बंपर उछाल: जानिए आज के भाव और बाजार के नए रुझान

मुख्य समाचार व्यापार जगत

Gold Silver Price 6 August: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में आज भी बंपर उछाल है। आज 24 कैरेट सोने के भाव 596 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 100672 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी ने 1154 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई है। चांदी अब 113576 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड जहां 103692 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 116983 रुपये किलो बिक रही है। मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 112422 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 100076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोना अब 100533 रुपये के ऑल टाइम हाई को पीछे छोड़ नए शिखर पर है।

6 अगस्त को दोपहर 12:37 बजे एमसीएक्स (MCX) के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सोने का भाव (MCX Gold) ₹1,01,089 प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव (MCX Silver) ₹1,13,445 प्रति किलोग्राम था।
इस साल सोना 24932 और चांदी 27559 रुपये चढ़ी

सर्राफा बाजारों में इस साल सोना करीब 24932 रुपये और चांदी 27559 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 23 कैरेट गोल्ड के क्या हैं रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड भी 594 रुपये महंगा होकर 100269 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 103277 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 594 रुपये उछलकर 92216 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जीएसटी संग यह 94982 रुपये है।

आज 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 483 रुपये तेज होकर 75540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली और जीएसटी के साथ यह 77806 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं 14 कैरेट गोल्ड अब जीएसटी समेत 60659 रुपये पर पहुंच गया है।

सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *