ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: रेलवे ने 20% तक की छूट का ऐलान किया, जानें कैसे मिलेगा फायदा

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नई दिल्ली। Rail Reservation Discount: रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी योजना लॉन्च की है। इसके तहत उन्हें अब टिकट की बुकिंग पर 20 प्रतिशत की छूट मिल सकती है। आठ अगस्त को एक आदेश जारी करते हुए रेलवे ने इसकी जानकारी दी है। इस नई योजना को ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ का नाम दिया गया है। इसके मुताबिक, अगर कोई यात्री एकसाथ आने-जाने का टिकट बुक कराता है तो उसे 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ और टिकट की मारामारी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

रेलवे के मुताबिक, अगर कोई यात्री एक साथ आने-जाने का टिकट बुक कराता है तो उसे वापसी के टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके लिए यात्री का नाम दोनों ही टिकट पर समान होना चाहिए। दोनों टिकट एक ही क्लास के होने चाहिए। इसकी शुरुआत 13 अक्तूबर से होगी। 1 दिसंबर तक यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

दोनों ही तरफ की कंफर्म टिकट पर ही यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा टिकट में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। इसमें रिफंड की भी कोई सुविधा नहीं दी जाएगी। ना ही ऐसे टिकटों पर कोई ऑफर मान्य होगा। आपको बता दें कि यह सुविधा देश के सभी ट्रेनों और सभी क्लास में मिलेगी। दोनों ही टिकट एक ही समय पर एक ही माध्यम से बुक कराने होंगे। यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *