बांग्लादेश में हिंसा के बाद बड़ा फैसला: PM शेख हसीना का इस्तीफा, बहन के साथ देश छोड़ा

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपनी पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं वह अपनी बहन शेख रेहाना के साथ राजधानी ढाका छोड़ किसी सुरक्षित जगह पर के लिए निकल गई हैं। पहले ये खबर आ रही थी कि वह फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी जा सकती हैं, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्हें पश्चिम बंगाल में रिसीव करने के लिए तैयारी चल रही है।

देखें वीडियो –

बता दें कि पीएम शेख हसीना देश छोड़कर जाने की खबर के बाद प्रदर्शनकारी उनके घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। देश के कई इलाकों में जीत का जश्‍न मनाया जा रहा है। इस हिंसा में 300 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के बेटे ने सुरक्षा बलों से किसी भी अनिर्वाचित सरकार को सत्ता में आने से रोकने का आग्रह किया है। सेना प्रमुख देश को संबोधित करने वाले हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *