IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 48 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद सबसे लंबे छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा दिखा है.
इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 22 मार्च से शुरू हुआ 18वां सीजन अब अपने अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. अब तक 48 मैच पूरे हो चुके हैं. इस दौरान चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिला है. कुछ पावर हिटर्स ने अपने बल्ले से धमाल मचाया और लंबे-लंबे छक्के लगाने की लिस्ट में जगह पक्की की है. हम आपके लिए आईपीएल 2025 में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में 5 बल्लेबाज शामिल हैं.
आईपीएल 2025 में सबसे लंबा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हेनरिक क्लासेन के नाम है, जिन्होंने गेंद को 107 मीटर दूर भेजा था. इस लिस्ट में 4 विदेशी जबकि सिर्फ 1 भारतीय बैटर का नाम है
