नयी दिल्ली. चालू वित्त वर्ष में पहले चार महीने अप्रैल से जुलाई तक कंपनी मामलों के मंत्रालय के वी 3 पोर्टल पर 82628 कंपनियां और एलएलपी का गठन किया और इस दौरान 19.63 लाख फॉर्म भरे गये।
मंत्रालय ने आज यहां बताया कि पहले चार महीने में जिनती कंपनियों का गठन किया गया है वे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में अधिक है। उसने कहा कि वी 3 पोर्टल पर मास्टर डेटा का बिटा लाइव है और भारतकोष पेमेंट्स को एसआरएन से जोड़ने की सुविधा भी लाइव है। एप्पलिकेशन हिस्ट्री में सीओआई एवं चलान डाउनलोड सुविधा भी उपलब्ध है।
