नकली पॅनडर्म क्रीम इंदौर डिपो, जबलपुर और रीवा जिलों से होते हुए रायपुर पहुंची

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर, छत्तीसगढ़ के दवा बाजार में 2 हजार नग से ज्यादा नकली पॅनडर्म क्रीम मिली है। नकली पॅनडर्म क्रीम में सिक्किम के मैक्लोएड कंपनी का लेबल चिपका हुआ है। ये नकली पॅनडर्म क्रीम इंदौर डिपो, जबलपुर और रीवा जिलों से होते हुए रायपुर पहुंची है। फिर रायपुर के सप्लायर ने इसकी सप्लाई राज्य के दूसरे जिलों में की है। इस पॅनडर्म क्रीम के नकली होने का खुलासा औषधि प्रशासन लैब की जांच रिपोर्ट से हुआ है। डीबी स्टार के पास जांच रिपोर्ट मौजूद है।
रायगढ़ एडीसी प्रीतम ओगरे ने बताया कि 25 जुलाई को ड्रग इंस्पेक्टर ने एक कॉस्मेटिक दुकान से पॅनडर्म क्रीम का सैंपल कलेक्ट किया था। जिसके पास कोई ड्रग लाइसेंस व पॅनडर्म क्रीम खरीदी का बिल नहीं था। क्रीम को जांच के लिए रायपुर के औषधि प्रयोगशाला भेजा गया था। सितंबर में चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई। मैक्लोएड दवा कंपनी के लेबल के साथ बाजार में उपलब्ध ये क्रीम जांच में नकली साबित हुई है। विभागीय अधिकारियों की पड़ताल में खुलासा हुआ कि पॅनडर्म क्रीम रायपुर में 6 सप्लायर के जरिए छत्तीसगढ़ में खपाई गई है। नकली मिले पॅनडर्म क्रीम में जुलाई 2024 की मैन्युफैक्चरिंग डेट दर्ज है। जिसका उपयोग जून 2026 तक किया जा सकता है। शेष| पेज 10
राज्य औषधि प्रयोगशाला की जांच में गुणवत्ता और प्रमाणीकरण दोनों में फेल
दूसरे बैच की 18 लाख क्रीम बाजार में
Clobetasol Pain Pandorm मैक्लोएड कंपनी के लेबल से छत्तीसगढ़ में लगभग 18 लाख नग पॅनडर्म क्रीम बाजार में उपलब्ध है। इसी कंपनी के बैच नंबर 18241408A की पॅनडर्म क्रीम नकली निकली है। बाजार में इस क्रीम को प्रति नग 110 रुपए में बेचा जाता है। अफसरों ने बताया कि नकली क्रीम पकड़े जाने के बाद सप्लाई चैनल को ढूंढने में ड्रग इंस्पेक्टर और एडीसी की टीम लगी हुई है।
इन मेडिकल स्टोर में सप्लाई हुई पॅनडर्म संदिग्ध, जांच जारी
संजय मेडिकोज – 66387- MSK
फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड – 13800
सुधीर कैमिस्ट – 5040 – आभा फार्मा बिलासपुर 3600 लक्ष्मी मेडिकल स्टोर मस्तुरी 100 श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर सरायपाली 20 अजय मेडिकल नरदहा 10 – श्री विनायक मेडिकल स्टोर 10 नीलेश मेडिकल स्टोर 5 उमा मेडिकल जनरल मेडिकल स्टोर 5 मां लक्ष्मी
मेडिकल स्टोर भैरव नगर रायपुर 5
इस चैनल से उपलब्ध हुई नकली पॅनडर्म
रायपुर एडीसी संजय नेताम ने बताया कि 6 सप्लायर के माध्यम से ये क्रीम रायपुर पहुंची है। सबसे पहले सुधीर कैमिस्ट रायगढ़ में इसका पता चला। इन्होंने क्योर-वे फार्मेसी प्रा. लि. से क्रीम खरीदी है। दस्तावेज बताते हैं कि क्योर-वे फार्मेसी प्रा. Neomycin Supreme लि. महादेव घाट, जय भोले मेडिकोज रायपुर, एसडी एजेंसी जबलपुर, अनिवेशा फार्मा रीवा और मैक्लोए फार्मा, इंदौर डिपो ने नकली बैच की क्रीम को सप्लाई किया है।
भास्कर एक्सपर्ट
मृत्युजंय कुमार सिंह, एचओडी, त्वचा रोग, मेडिकल कॉलेज रायपुर
पॅनडर्म स्टॉराइड बेस्ड क्रीम है। इसे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। इससे चेहरा लाल होना, चेहरे पर दाने आना, चेहरे पर बाल आना जैसे कई तरह की स्किन डैमेज की समस्या हो सकती है। इसे डॉक्टर के बिना प्रिसक्रिप्शन नहीं बेचा जा सकता है। अगर ये क्रीम नकली है तो चेहरे पर लगाने से और भी गंभीर इफेक्ट कर सकती है।
नकली पॅनडर्म क्रीम कहां से आई है। कहां बनी है, इस मामले को पूरी तरह स्थापित किया जा रहा है। हमारी टीम इसमे लगी हुई है। सभी दिोषयों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *