बिस्तर पर 5 मिनट का ये पोज, न्यूट्रीशनिस्ट से जानें क्या होंगे फायदे!

मुख्य समाचार स्वास्थ्य

हेल्दी रहने के लिए कई बार बहुत छोटी-छोटी आदतें ही काफी होती हैं। जरूरी नहीं कि आप बहुत सारा समय अपने लिए निकालें, सिर्फ कुछ मिनटों वाली हैबिट्स कई बार बड़े रिजल्ट दे जाती हैं। उदाहरण के लिए अगर आप रात में सोने से पहले सिर्फ 5-10 मिनट के लिए दीवारों के सहारे अपने पैर टिका कर ऊपर की तरफ रखते हैं, तो ये सिंपल सी पोजीशन आपकी बॉडी में कई बदलाव ले कर आती है। ऐसा हमारा नहीं बल्कि जानी-मानी न्यूट्रीशनिस्ट लीमा महाजन का कहना है। लीमा बताती हैं कि रोज सोने से पहले ये छोटी सी पोजीशन बेहतर रिलैक्स के साथ-साथ कई और हेल्थ बेनिफिट्स भी देती है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

सोने से पहले 5-10 मिनट के लिए करें मूवमेंट

न्यूट्रीशनिस्ट कहती हैं कि सोने से पहले कम से कम 30 दिन के लिए ये सिंपल सा मूवमेंट करें। इसके लिए सबसे पहले आराम से लेट जाएं, फिर अपने पैरों को दीवार के सहारे ऊपर की तरफ ले जाएं। कूल्हों को दीवार से थोड़ा पीछे रखें ताकि कंफर्ट बना रहे। नाक से धीरे-धीरे सांस लें और एकदम रिलेक्स रहें। बॉडी में किसी भी तरह का खिंचाव या फोर्स ना लगाएं। ध्यान रखें कि खाने के कम से कम 2-3 घंटे बाद ही इसे करें और इस दौरान फोन से दूर रहें।

क्या-क्या फायदे होंगे?

न्यूट्रीशनिस्ट कहती हैं कि अगर आप रोज ऐसा करते हैं तो आपके पैरों और टांगों की सूजन और दर्द कम होता है। इससे आपका नर्वस सिस्टम रिलेक्स होता है, जिससे नींद अच्छी आती है और कोर्टिसोल लेवल यानी स्ट्रेस हार्मोन भी कम होता है। अगर आपको स्ट्रेस रिलेटेड ब्लोटिंग हो रही है, तो इससे उसमें भी फायदा होता है। ऐसा करने से रिप्रोडक्टिव ऑर्गंस में ब्लड फ्लो बढ़ता है, जिस वजह से फर्टिलिटी इंप्रूव होने में भी मदद मिलती है। हल्का बहुत पीरियड्स का दर्द है, तो उसमें भी आराम मिल सकता है।

बोनस फायदा : अगर आप सारा दिन बैठने का काम करते हैं और आखिर में कमर दर्द होने लगता है, तो सोने से पहले रोज ये मूवमेंट करें। ये कमर दर्द से राहत दिलाने में मदद करेगा। साथ ही आपके पाचन में भी सुधार लाएगा।

किन लोगों को बरतनी चाहिए सावधानी?

कुछ ऐसी हेल्थ कंडीशन हैं जिनमें आपको ये मूवमेंट करने से परहेज करना चाहिए। न्यूट्रीशनिस्ट बताती हैं कि अगर आपको अनियंत्रित हाई ब्लड प्रेशर, ग्लूकोमा या ज्यादा चक्कर आना जैसी शिकायतें हैं, तो इसे अवॉइड करना ही बेहतर होगा। वहीं अगर आपको ये मूवमेंट करते हुए अजीब महसूस हो रहा है या किसी भी तरह का डिस्कंफर्ट हो रहा है, तो आप कुशन या कुर्सी की मदद ले सकते हैं। अन्यथा अवॉइड करने में ही भलाई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *