चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं, दिवाली तक क्या होगा रेट?

मुख्य समाचार व्यापार जगत

सोने और चांदी के भाव रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। दोनों की कीमतें रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं। मार्केट में रोज सोना और चांदी के दाम बढ़ रहे हैं। ऐसे में ग्राहक असमंजस में पड़ चुके हैं कि सोने और चांदी की कीमत जिस तरीके से बढ़ रही हैं क्या इसी तरीके से भाव घटेगा या फिर बढ़ता चला जाएगा। लगातार बढ़ती चली जा रही कीमतों को देखते हुए ग्राहक हैरान होने के साथ परेशान भी हैं।

शुक्रवार को एक दिन में ही चांदी 3,900 रुपये उछलकर 1,29,100 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई जो कि गुरुवार को 1,25,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। वहीं सोना 600 रुपये महंगा होकर 1,09,900 रुपये के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोने और चांदी के बढ़ते भाव को देखते हुए लगता है कि अब यह दोनों मध्यमवर्गीय परिवार के बस में रह ही नहीं गये हैं। इन दोनों ने लोगों का टेंशन बढ़ा दिया है।

दिवाली तक सोना हो जाएगा 1.20 लाख के पार

सराफा व्यापारियों के अनुसार जिस तरीके से मार्केट में सोने और चांदी के भाव में तेजी आई है, ऐसी स्थिति आज तक नहीं बनी। सोने और चांदी के भाव में दिवाली के पहले मार्केट में और भी ज्यादा उछाल आएगा जिसके चलते दिवाली तक सोने और चांदी की कीमत अचानक से बढ़ेगी।

जहां सोने की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत डेढ़ लाख रुपए किलो तक देखने को मिल सकती है। हालांकि इस दौरान ट्रंप का टैरिफ या अन्य कारणों से भाव कम होते हैं तब 2,000 से लेकर 3,000 रुपए तक का अंतर भाव में जरूर देखा जा सकता है लेकिन सोने और चांदी के दाम बढ़ना तय है।

दाम के कम होने की उम्मीद नहीं

व्यापारी बताते हैं कि सोने और चांदी के भाव बढ़ते और घटते रहते हैं लेकिन जिस तरीके से वर्तमान में सोने और चांदी के भाव प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसा कभी देखने को नहीं मिला। पहले 200 से लेकर 300 रुपए तक की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिलती थी लेकिन अब रोज 1,000 से लेकर 3,000 रुपए तक सोने और चांदी के दाम उछल रहे हैं जिससे मार्केट भी प्रभावित हुआ है। हालांकि उम्मीद न के बराबर ही है कि आने वाले समय में सोने और चांदी के दाम कम होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *