वरुण तेज को मिली पापा बनने की खुशी: लावण्या त्रिपाठी ने बेटे को जन्म दिया, दोनों की खुशियों का नया अध्याय

मनोरंजन मुख्य समाचार

फेमस तेलुगु एक्टर वरुण तेज के घर खुशियों ने दस्तक दे दिया है. दरअसल, उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. बेटे के जन्म की जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को दिया है. शेयर किया गए पोस्ट में वरुण तेज उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी  और उनका बेटा नजर आ रहा है. हालांकि एक्टर ने बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया है.

एक्टर ने पोस्ट के जरिए दी गुड न्यूज

बता दें कि वरुण तेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूबॉर्न बेबी बॉय और अपनी पत्नी लावण्या त्रिपाठी के साथ एक फोटो शेयर किया है. ये फोटो अस्पताल के बेड पर लिया गया है. इसी के साथ प्यार सा कैप्शन दिया है. फोटो में देखा जा सकता है कि लावण्या त्रिपाठी की गोद में उनका बेबी बॉय है और एक्टर उनके माथे पर किस कर रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए वरुण तेज ने कैप्शन दिया, ‘हमारा नन्हा सा शहजादा.’

चिरंजीवी ने शेयर की फोटो

न्यूबॉर्न बेबी बॉय के जन्म के बाद वरुण तेज के चाचा और तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी बेबी बॉय को हाथ में लेकर एक फोटो शेयर किया है. तेलुगु सुपरस्टार ने अपने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इस दुनिया में तुम्हारा वेलकम है, नन्हे! कोनिडेला फैमिली में न्यूबॉर्न बेबी का वेलकम.’

बता दें कि वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर साल 2023 में इटली के टस्कनी शादी की थी. वहीं अब दो साल बाद कपल मम्मी-पापा बन गए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण तेज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई ‘मुकुंद’ मूवी से किया था. इसके बाद एक्ट्रेस साईं पल्लवी के साथ वरुण ने ‘फिदा’ मूवी में काम किया. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके अलावा उन्होंने ‘कंचे’, ‘थोलिप्रेमा’, ‘F2: फन एंड फ्रस्ट्रेशन’, ‘घनी’, ‘मटका’ और ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *