बाहुबली फिल्म के में तमन्ना भाटिया और प्रभास के मुलाकात का सीन काफी विवाद में था। इसमें प्रभास जबरन उनके कपड़े बदलवाते और मेकअप करते हैं। फिल्म में तमन्ना का नाम अवंतिका है तो उस वक्त एक आर्टिकल पब्लिश हुआ था, जिसका टाइटल अवंतिका का रेप था। अब एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया उस सीन पर बोली हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सेक्स को बुरी चीज मानते हैं, वही उस सीन पर ऐसे सोच सकते हैं। तमन्ना ने राजामौली का विजन भी बताया कि उस सीन के पीछे क्या सोच थी।
मैं नहीं सोचती कि वो अवंतिका का रेप था
तमन्ना लल्लनटॉप से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बाहुबली के चर्चित विवादित सीन पर बात की। तमन्ना बोलीं, ‘अगर किसी को लगता है कि सेक्स बुरी चीज है, आपका शरीर बुरी चीज है तो फिर आपको वही दिखेगा। क्योंकि उनका यही नजरिया है। एक फिल्ममेकर आपको कुछ ऐसा दिखाना चाहता है जो बहुत खूबसूरत है लेकिन आप कुछ और देखते हैं। यह उनकी सोच ही है। मुझे नहीं लगता कि मैं इन सब चीजों का लोड लेती हूं। एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं नहीं सोचती कि ये अवंतिका का रेप था। अवंतिका ने खुद को एक जवान लड़के की मदद से खोजा था, जो उसे रिझाने की कोशिश कर रहा था।
राजामौली ने ऐसे समझाया था सीन
तमन्ना बोलती हैं, ‘मुझे याद है, राजामौली सर मुझे ये पूरा सीक्वेंस समझा रहे थे। उनका कहना था, ‘वह डिवाइन फेमिनिन, जो कि जख्मी है। वह सुंदर है। फेमिनिन है। वह चाहती है कि कोई प्यार करे लेकिन उसने जिंदगी में इतनी कठिनाइयां देखी हैं कि वह सबको दूर कर देना चाहती है। वह किसी को पास नहीं आने देना चाहती क्योंकि लोग हमेशा फायदा उठाएंगे। इसलिए वह बाउंड्री बनाकर रखती है लेकिन एक नौजवान है जो कि उसे बस इसलिए रिझाने की कोशिश कर रहा है कि वह देख सके कि वह कितनी सुंदर है।”
सीन के पीछे था ये विजन
तमन्ना आगे बताती हैं, ‘अगर आपको ये विजुअली दिखाना है तो एक पूरा सीक्वेंस था जिसमें चूड़ियां पहनी जा रही हैं, उसके माथे पर बिंदी दिख रही है- वह जब खुद को देखती है, अपना चेहरा देखती है, वह देखती है कि अरे मैं तो हमेशा सोचती थी कि अपनी वॉरियर हूं। उसने अपने आप को इतना मजबूत बना लिया कि मासूमियत कहीं खो गई थी। शिवा का किरदार था जो उसे खुद से फिर से जोड़ता है। उस सीन के पीछे ये विजन था।’
सेक्स को गंदे नजरिये से देखते हैं लोग
तमन्ना इस पर भी बोलीं कि कि समाज में आज भी सेक्शुअल रिलेशन और इंटीमेसी को कैसे नीची नजर से देखा जाता है। तमन्ना बोलती हैं, ‘हमारे देश में लोग उस प्रॉसेस को ही नीची नजर से देखते हैं जिसकी वजह से आप और मैं आज यहां हैं। अगर आपके मां-बाप साथ ना आए होते तो मुझे नहीं लगता कि आप यहां होते। न तो मैं न ही कोई और। हम इसको इतनी नीची नजर से देखते हैं, हम पिछड़े हुए हैं। वो चीज बहुत पवित्र है, हम इसे गंदे नजरिये से देखते हैं। वो नजरिया हमें अहसास करवाता है कि हम सबको अपनी जिंदगी के उस पक्ष पर शर्मिंदा होना चाहिए, छिपाना चाहिए और हम उस बातचीत को खुलकर नहीं कर सकते।’
